कटिहार में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में 150 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

कटिहार में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में 150 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.शराबबंदी के बावजूद लगातार तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं.

कटिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कटिहार: बिहार में नीतीश सरकार शराबबंदी लागू करने के बाद भी शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. कटिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. 

बंगाल के सियालदह से हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. बताया जा रहा है कि कटिहार स्टेशन पर तस्कर चार भारी ट्रॉली बैग लेकर उतरे, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर बैग से 150 बोतल विदेशी शराब बरामद की.

 

मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.शराबबंदी के बावजूद लगातार तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं.तस्कर रोज़ नई तरकीब निकाल कर शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस भी कार्रवाई कर रही है.

बता दें की शराबबंदी कानून आए हुए करीब तीन साल हो गए हैं और अब तक इससे जुड़े लाखों मामले कोर्ट में दर्ज है.
--Saloni Srivastava, News Desk