बाढ़ में 153 किमी क्षेत्र में बना मानव श्रृंखला, सांसद ललन सिंह भी हुए शामिल
Advertisement

बाढ़ में 153 किमी क्षेत्र में बना मानव श्रृंखला, सांसद ललन सिंह भी हुए शामिल

कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के भरसक प्रयास किए गए. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आए थे. इसके अलावा बाढ़ से बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बाढ़ में आयोजित जल जीवन हरियाली मानव श्रृंखला.

पटना: बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत बाढ़ में बड़ा ही व्यापक मानव श्रृंखला देखने को मिला. तय समय के मुताबिक बाढ़ अनुमंडल के करीब 153 किलोमीटर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के सहयोग से इस  कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

कार्यक्रम अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के भरसक प्रयास किए गए. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आए थे. इसके अलावा बाढ़ से बीजेपी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बाढ़ के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालय के स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की. सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए और इस श्रृंखला के माध्यम से जल जीवन हरियाली का संदेश दिया. 

मालूम हो कि जल जीवन हरियाली मानव श्रृंखला बिहार सरकार का एक ऐतिहासिक पहल हो सकता है जिसमें तकरीबन 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा सूबे के हर जिले हर क्षेत्र में स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी और आम लोगों ने मिल कर इसे सफल बनाया.