बेगूसराय में मिले कोविड के 175 केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 1150
Advertisement

बेगूसराय में मिले कोविड के 175 केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 1150

जानकारी के मुताबिक, अब जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1150 है. जबकि 13 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

 

जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1150 है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को बेगूसराय में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, जिले में कुल कोविड मामलों की संख्या अब 2632 पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, अब जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1150 है. जबकि 13 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

बता दें कि, बिहार में शुक्रवार को कोरोना के सबसे अधिक 3646 नए मामले मिले हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. अब तक कोरोना के 71794 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

बिहार में सबसे अधिक मामले राजधानी पटना से मिले हैं. पटना से कोरोना के 566 मामले मिले हैं. जबकि पूर्वी चंपारण से कोरोना के 188 तो वही नालंदा से 162 मामले मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2445 लोग कोरोना से ठीक हुए है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि, पिछले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3,416 मामले सामने आए थे, इसमें सबसे ज्यादा 603 संक्रमित राजधानी पटना से ही मिले थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि, पिछले 24 घंटे में कुल 71520 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 46,265 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,128 है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत है.

राज्य में पिछले दो दिनों में 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, अबतक बिहार में कोरोना के कुल 870852 नमूनों की जांच हुई है.