झारखंड में कोरोना से 17वीं मौत, 76 फीसदी रिकवरी रेट
Advertisement

झारखंड में कोरोना से 17वीं मौत, 76 फीसदी रिकवरी रेट

कुल मामलों में 1,950 मामले प्रवासी मजदूरों के हैं. ये लोग महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु से अपने राज्य में लौटे हैं.

झारखंड में कोरोना से 17वीं मौत, 76 फीसदी रिकवरी रेट.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. उसे हृदय संबंधी रोग भी था. 

इसके साथ राज्य में वायरस से मौतों की संख्या 17 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के ब्योरे के मुताबिक, राज्य में कोविड के कुल 2,382 मामले हैं, जिनमें से 559 सक्रिय हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 75.84 फीसदी है.

कुल मामलों में 1,950 मामले प्रवासी मजदूरों के हैं. ये लोग महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु से अपने राज्य में लौटे हैं.

झारखंड में सबसे अधिक मामले सिमडेगा से मिले हैं जबकि रांची में सबसे अधिक मौतें हुई हैं. झारखंड में कोरोनो टेस्टिंग कैपेसिटी भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट भी काफी अच्छी है.
Input:-IANS