झारखंड में 18 IAS का हुआ तबादला, छवि रंजन बने रांची के नए उपायुक्त
Advertisement

झारखंड में 18 IAS का हुआ तबादला, छवि रंजन बने रांची के नए उपायुक्त

राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी ई-गवर्नेंस का सचिव बनाकर नई तैनाती दी गई है. जबकि, के श्रीनिवासन खान नए भूतत्व सचिव बने हैं.

झारखंड में 18 IAS का हुआ तबादला, छवि रंजन बने रांची के नए उपायुक्त.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच कई आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला मंगलवार को हो गया है. इसमें छवि रंजन को रांची का उपायुक्त बनाया गया है. साथ ही, मनीष रंजन अब कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त बन गए हैं.

इसके अलावा राजेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी ई-गवर्नेंस का सचिव बनाकर नई तैनाती दी गई है. जबकि, के श्रीनिवासन खान नए भूतत्व सचिव बने हैं. राजेश कुमार सिंह अब बोकारो के नए उपायुक्त के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही, राजेश कुमार पाठक को गढ़वा का उपायुक्त बनाया गया है.

वहीं, दिलीप कुमार टोप्पो लोहरदगा के उपायुक्त बनाए गए हैं. जबकि दिव्यांशु झा चतरा के उपायुक्त और भोर सिंह यादव गुड्डा के उपायुक्त बने हैं. 

बता दें कि, सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई तैनाती के बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है.