झारखंड में आए कोविड-19 के 182 नए केस, कुल एक्टिव मामले हुए 1753
Advertisement

झारखंड में आए कोविड-19 के 182 नए केस, कुल एक्टिव मामले हुए 1753

झारखंड में अब तक 1,07,898 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1,753 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

झारखंड में आए कोविड-19 के 182 नए केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोविड-19 (Covid-19) के 182 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,639 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है.

झारखंड में अब तक 1,07,898 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 1,753 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. संक्रमण से अब तक 988 लोागें की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23,107 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 182 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

गौरतलब है कि झारखंड में कोविड नियंत्रित करने को लेकर हेमंत सरकार लगातार कदम उठा रही है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने निजी प्रयोगशाला के लिए कोविड टेस्ट का नया दर निर्धारित कर दिया है. सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) की 800 रुपए, रैपिड एंटीजेंट टेस्ट 150 रुपए, ट्रू नेट 1100 रुपए, CBNNAT टेस्ट 2200 रुपए और ELISA टेस्ट की कीमत 250 रुपए निर्धारित की है.

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार ने तय की निजी लैब में कोविड जांच की दर, यहां देखें पूरी LIST