झारखंड में आए Coronavirus के 189 नए मामले, कुल एक्टिव मामले हुए 1,610
Advertisement

झारखंड में आए Coronavirus के 189 नए मामले, कुल एक्टिव मामले हुए 1,610

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रांची में 78, पलामू में 15 और बोकारो तथा पूर्वी सिंहभूम में 12-12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

झारखंड में कोरोना वायरस के 189 नए मामले सामने आए हैं.

रांची: झारखंड में कोविड-19 (COVID-19) के 189 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,366 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. राज्य में कुल संक्रमितों में से 1,08,761 लोग ठीक हो चुके हैं.

इसके अलावा 1610 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. संक्रमण से अब तक 995 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रांची में 78, पलामू में 15 और बोकारो तथा पूर्वी सिंहभूम में 12-12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

वहीं, अगर पूरे देश  में कोविड-19 मरीजों की बात करे तो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 98.57 लाख हो गई है, जिनमें से 93.57 लाख लोग बीमारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 98,57,029 हो गई है, जिनमें से 391 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,43,019 हो गई.

बीमारी से अब तक उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 93,57,464 हो गई है और लोगों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 से संक्रमित उपचाराधीन लोगों की संख्या लगातार सातवें दिन चार लाख से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 3,56,546 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 3.62 प्रतिशत हैं.

(इनपुट-भाषा)