झारखंड: बिजली गिरने से दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Advertisement

झारखंड: बिजली गिरने से दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, दोपहर को जब किसान खेतों में काम कर रहे थे, उसी समय तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

झारखंड: बिजली गिरने से दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल.

मेदिनीनगर: झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज और पीपरा में सोमवार को बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, दोपहर को पलामू के हरिहरगंज थानांतर्गत पीपरा में जब किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे, उसी समय तेज बारिश (Rain) के बीच बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि, घायलों का इलाज हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के घर में मातम सा छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि, झारखंड में मानसून (Monsoon) के दस्तक देने के साथ ही, तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा मंडराने लगता है.

बिजली गिरने की वजह से बीते एक महीने में झारखंड के विभिन्न जिलों से 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को चेताया जा रहा है कि, बारिश के दौरान वह ज्यादा घरों से न निकलें, क्योंकि बिजली गिराने की खतरा ज्यादा हो जाता है.
(इनपुट-भाषा)