रामगढ़: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के 2 सदस्य गिरफ्तार
Advertisement

रामगढ़: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के 2 सदस्य गिरफ्तार

उपमंडलीय पुलिस अधिकारी प्रकाशचंद्र महतो ने बताया कि, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान इंताफ अंसारी उर्फ जुगनू और केदार राणा के रूप में हुई है.

रामगढ़: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के 2 सदस्य गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पतरातू: रामगढ़ जिले के पतरातू में पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पतरातू के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी प्रकाशचंद्र महतो ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों जेजेएमपी के सूरज सिंह के लिए काम करते थे.

महतो ने बताया कि, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान इंताफ अंसारी उर्फ जुगनू और केदार राणा के रूप में हुई है.

बता दें कि, इससे पहले, 8 अगस्त को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, सूचना मिली थी उग्रवादी ललन भुइयां रतन पंचायत के सालमगीरी गांव में आया हुआ है. इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, उसे गिरफ्तार कर लिया. उग्रवादी के पास से पुलिस ने नक्सली पर्चा बरामद किया है.
(इनपुट-भाषा)