पटना: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने की 2 लोगों की पिटाई, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar558636

पटना: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने की 2 लोगों की पिटाई, हालत गंभीर

घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और दीघा थानाध्यक्ष ने पीएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली. 

अस्पताल में भर्ती पीड़ित.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित.

कृष्णदेव कुमार/पटना: बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते एक हफ्ते में ही बिहार के विभिन्न जिलों से 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें भीड़तंत्र ने कानून अपने हाथों में लेकर इंसाफ देने का फैसला सुना डाला. इन सबके बीच, पटना में एक और मॉब लिंचिंग की घटना सामने आने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. दरअसल, पटना के दीघा थाना के गांधीनगर में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित दिल्ली के रहने वाले हैं. पिटाई से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया है. 

घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और दीघा थानाध्यक्ष ने पीएमसीएच पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के बारे में एसपी सिटी विनय तिवारी ने बताया कि दोनों पीड़ित चूड़ी का व्यापार करने के साथ धर्म प्रचारक भी हैं. पिटाई करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की कोई घटना होने पर पुलिस को सूचना दें. कानून को अपने हाथ में ना लें.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढोत्तरी, पुलिस की सुस्ती पर सवाल
हाल में ही सासाराम में दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी गई थी. बेकाबू भीड़ ने दोनों ही महिलाओं को कीचड़ में गिराकर मारा था. छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. बिहार में लागातर मॉब लिंचिंग की हो रही घटनाएं पुलिस की सुस्ती पर सवाल भी सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक सहित अन्य माध्यमों से लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए. अगर कोई आपत्तिजनक वीडियो, ऑडियो या फोटो भेज कर लोगों को हिंसा के लिए उत्तेजित करता हो, तो इसकी जानकारी तुरंत 100 नंबर अथवा स्थानीय थाने को दें.

बहरहाल भीड़ तंत्र का इंसाफ बेकसूरों की जान लेने पर आमादा है और इसके लिए वो लोग दोषी हैं, जो बेवजह की अफवाह फैलाते है. जरूरत है ऐसे लोगों के साथ भीड़ तंत्र का हिस्सा बने लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. तभी ऐसी अफवाहों में पड़कर बेवजह किसी के साथ मारपीट करने वालों पर नकेल कसेगी.

;