छपरा के मढोरा में बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग, 2 एसआईटी जवानों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar564950

छपरा के मढोरा में बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग, 2 एसआईटी जवानों की मौत

जिन दो जवानों की इस हमले में मौत हुई है, उनके नाम सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार साहू, एसआईटी प्रभारी और सिपाही मो अफरोज हैं.

 

छपरा के मढोरा में बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग, 2 एसआईटी जवानों की मौत

राकेश कुमार सिंह, छपरा: मढौरा में मंगलवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े अपना तांडव दिखाया. बीच बाजार में एसआईटी टीम पर अन्धाधु फायरिंग की गई. इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई. एक की हालात गंभीर है.

जिन दो जवानों की इस हमले में मौत हुई है, उनके नाम सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार साहू, एसआईटी प्रभारी और सिपाही मो अफरोज हैं. जख्मी हवलदार रजनीश पटना रेफर कर दिया गया है. मढौरा में अपराधियों ने पुलिस की सबसे सक्रिय एसआईटी टीम पर मढौरा मुख्य बाजार में अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग की.

जिससे बाजार में दहशत मच गई. दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गए. घटना की सूचना मिलते ही मढौरा पुलिस घटना स्थल पहुंची. घटनास्‍थल पर एसआईटी के प्रभारी मितलेश कुमार साह और एक सिपाही की मौत हो चुकी थी.

हवलदार रजनीश के जांघ में गोली लगी थी, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.