झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में, स्वास्थ्य मंत्री भी हैं मैदान में
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 206 उम्मीदवार मैदान में, स्वास्थ्य मंत्री भी हैं मैदान में

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज के लिए 30 नवंबर को होगी वोटिंग.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) के पहले चरण में कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में 30 नवंबर को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की. 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है. भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 29 उम्मीदवार और चतरा से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं.

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रचार करने की उम्मीद है.

झारखंड के कुल 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 71 प्रत्याशियों की भाजपा ने अबतक घोषणा कर दी है, जबकि आजसू ने अबतक 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

गौरतलब है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होने हैं. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है.

(IANS इनपुट के साथ)