बिहार में कोरोना के मिले 2247 नए मरीज, पटना में आए 203 नए मामले
Advertisement

बिहार में कोरोना के मिले 2247 नए मरीज, पटना में आए 203 नए मामले

बिहार में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है. नए मामलों में पटना में 203 नए मामले आए हैं.

रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 2247 नए मामले सामने आए हैं.

पटना: बिहार( Bihar) में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 2247 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122156 हो गई है. बिहार में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 600 को पार कर गई है. नए मामलों में पटना में 203 नए मामले आए हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2247 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 122156 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,531 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 95,372 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 79.54 प्रतिशत है.

बिहार के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के फिलहाल 26,181 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,02,945 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 601 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पटना जिले में शनिवार को 279 मामले सामने आए हैं, जिससे पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 18,886 पहुंच गई है. अब तक राज्य के बेगूसराय में 4,673, भागलपुर में 4,701, नालंदा में 4,223, पूर्वी चंपारण में 4,381 तथा मुजफ्फरपुर में 5,094 संक्रमित पाए गए हैं.