झारखंड में आए कोरोना के 230 नए मामले, 3 लोगों की हुई मौत
Advertisement

झारखंड में आए कोरोना के 230 नए मामले, 3 लोगों की हुई मौत

राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,08,388 लोगों में से 1,05,258 इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 18,192 नमूनों की जांच की गयी है.

झारखंड में आए कोरोना के 230 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से और तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 961 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 230 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,388 हो गयी है.

राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,08,388 लोगों में से 1,05,258 इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 18,192 नमूनों की जांच की गयी है. बता दें कि झारखंड में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार सतर्क है. 

सरकार लगातार जांच की क्षमता बढ़ाने के साथ लोगों से कोविड प्रोटोकाल मानने की अपील कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं, कोरोना प्रोटोकाल न मानने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. राज्य में कोविड प्रोटोकाल को लेकर अलर्ट पुलिस जगह मास्क की चेकिंग कर रही है और न पहने वालों से जुर्माना वसूल रही है.

(इनपुट-भाषा)