रांची: इजरायल रवाना हुए 24 किसान, खेती की उन्नत तकनीकी के सीखेंगे गुर
Advertisement

रांची: इजरायल रवाना हुए 24 किसान, खेती की उन्नत तकनीकी के सीखेंगे गुर

झारखंड के किसान इजरायल में सामूहिक कृषि और डेयरी की जानकारी लेंगे

सीएम रघुवर दास ने किसानों से मुलाकात की (तस्वीर साभार- ट्विटर)

रांची: झारखंड (Jharkhand) के 24 किसान खेती की नई और उन्नत तकनीक सीखने के लिए इजरायल रवाना हो गए. सभी किसान पाकुड़ के डीसी कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में रांची से रवाना हुए. राज्य के किसानों का यह चौथा दौरा है.

इस बार गोड्डा, दुमका, लातेहार, देवघर गिरिडीह, पश्चिम सिंहभूम, साहिबगंज, रांची, गुमला ,धनबाद, गढ़वा और खूंटी जिले के किसानों को दौरे के लिए चयनित किया गया है. दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने सोमवार को सभी किसानों के साथ रात्रि भोज किया.

किसानों का दल 20 अक्टूबर तक इजरायल (Israel) दौरे पर रहेगा. अगले चरण में 24 महिला किसानों को भेजने की तैयारी है.

झारखंड के किसान इजरायल में सामूहिक कृषि और डेयरी की जानकारी लेंगे. इससे पहले भी झारखंड की रघुवर दास सरकार किसानों को खेती की उन्नत जानकारी के लिए इजरायल का दौरा करा चुकी है. इजरायल से नई कृषि पद्धति सीखकर आए किसान दूसरे किसानों को भी इसकी जानकारी दे रहे हैं, जिससे उन किसानों की आय बढ़ रही है.

इसराइल फल और सब्जी का निर्यातक देश है. इजरायल में ड्रिप सिंचाई पद्धति से बड़े पैमाने पर फल और सब्जी की खेती की जाती है. रघुवर सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह तकनीकि अपना रही है.

Kamlesh Yadav, News Desk