बिहार में अब तक 2433 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 102 हुए रिकवर
Advertisement

बिहार में अब तक 2433 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 102 हुए रिकवर

बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3511 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 73929 जांच किए जा चुके हैं. 

बिहार में अब तक 2433 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 102 हुए रिकवर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. शुक्रवार को क्षेत्रीय पदाधिकारियों से 31 मई के बाद की रणनीति को लेकर फीडबैक ली गई थी. 

समीक्षा के क्रम में आज भी इस पर चर्चा हुई. लॉकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश अपेक्षित है, उसके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी इच्छुक लोग वापस आना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द लाया जाए. चर्चा में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों और पहले से रह रहे श्रमिकों दोनों के लिए रोजगार सुनिश्चित किए जाएं, सभी के लिए रोजगार की उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता में है. 

लॉकडाउन के समय अब तक 4 करोड़ 93 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने का भी निर्देश दिया. 

सूचना सचिव ने बताया कि 12 हजार 4 सौ 78 ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में कुल 13 लाख 31 हजार 7 सौ 7 लोग आवासित है, जिनमें से 7 लाख 6 हजार 7 सौ 10 श्रमिकों के क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी फिलहाल 6 लाख 25 हजार 50 लोग ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में आवासित हैं. 

जिन लोगों को ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया जाता है, उन्हें 1 सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होता है. बिहार में फिलहाल 86 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 15 हजार से अधिक लोग उठा रहे हैं. आज 38 ट्रेनों से 62 हजार 7 सौ प्रवासियों और रविवार को 32 ट्रेनों से 51 हजार 5 सौ प्रवासियो के वापस बिहार आने की संभावना है. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3511 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 73929 जांच किए जा चुके हैं. 

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2433 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 102 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से 1311 लोग ठीक हो चुके हैं. 

वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 3 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 3 गिरफ्तारियां हुई हैं और 826 वाहन जब्त किए गए हैं.