बिहार में मिले कोरोना के 29 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 908
Advertisement

बिहार में मिले कोरोना के 29 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 908

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना की संख्या अब 900 के पार पहुंच गई है.

बिहार में मिले कोरोना के 29 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 908. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना की संख्या अब 900 के पार पहुंच गई है. बुधवार को कोरोना के 29 नए केस सामने आए हैं.

इसमें से बेगूसराय से एक महिला (50 साल) कोरोना संक्रमित मिली है, बाकी सभी 28 मरीज पुरूष पॉजिटिव मिले हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि, बुधवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव लोगों की पृष्टि हुई है. इसमें बक्सर से 3, नवादा से 9, बेगूसराय से 3, गोपालगंज से 2, रोहतास से 3, खगड़िया से 3 और भागलपुर से 6 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके बाद, राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 908 हो गई है.

बता दें कि, कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है. अब तक 390 कोरोना के मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि सात लोगों की अभी तक कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक मरीज मुंगेर से मिले हैं.