बिहार: गंगा नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत
Advertisement

बिहार: गंगा नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत

सेमपुर के थाना प्रभारी पी़ के. भारती ने शुक्रवार को बताया कि बाईसा गोविंदपुर शंकर बांध के पास गुरुवार की शाम एक नाव के डूबने से इसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई.

बिहार: गंगा नदी में नाव पलटने से 3 बच्चों की मौत.

कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में गंगा नदी की तेज धार में एक नाव के पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. सभी शवों को शुक्रवार को नदी से बाहर निकाल लिया गया. 

सेमपुर के थाना प्रभारी पी़ के. भारती ने शुक्रवार को बताया कि बाईसा गोविंदपुर शंकर बांध के पास गुरुवार की शाम एक नाव के डूबने से इसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राज कुमार महतो (10), गौरव कुमार (10) और करिश्मा कुमारी (13) के रूप में की गई है. सभी शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि नौका में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से ये तीन बच्चे लापता बताए जा रहे थे. मृत बच्चे बईसा गोविंदपुर के रहने वाले थे, जो गंगा के उस पार मवेशियों के लिए घास लाने गए थे.

बता दें कि उत्तर बिहार के ज्यादातर इलाके बाढ़ की विभीषिका का दंभ झेल रहे हैं. इस बीच भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से ऐसे हादसे भी लगातार देखने और सुनने को मिल रहे हैं. कोरोना से जूझता बिहार, अब बाढ़ जैसी प्राकृत्तिक आपदाओं से भी जूझ रहा है.
Input:-IANS