बिहार: तबलीगी जमात में गए 30 लोगों की पहचान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
Advertisement

बिहार: तबलीगी जमात में गए 30 लोगों की पहचान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

कहा जा रहा है कि बिहार से 86 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापस लौटे हैं.

बिहार: तबलीगी जमात में गए 30 लोगों की पहचान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल. (फाइल फोटो)

पटना: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश बिहार में तेज हो गई है. इस दौरान पटना और बक्सर में ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि 18 मार्च के बाद जो भी लोग विदेश से बिहार आए हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है.

उन्होंने बताया, "तबलीगी जमात में शामिल होने वालों में पटना से 17 और बक्सर से 13 लोगों की पहचान कर ली गई है और लोगों की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है."उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और जांच करवाई जा रही है.

कहा जा रहा है कि बिहार से 86 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापस लौटे हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना के एक मस्जिद में छिपे कुछ लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद इनकी जांच भी करवाई गई थी और इन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया, "कुछ दिन पहले पटना के एक मस्जिद पकड़े गए लोगों की जांच कराई गई थी, तब रिपोर्ट नार्मल थी. फिलहाल उन लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. फिर से उन लोगों की जांच कराई जा रही है."
Input:-IANS