मधुबनी में पुलिस ने 3500 शराब की बोतलें की जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

मधुबनी में पुलिस ने 3500 शराब की बोतलें की जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

दुर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर इलाके में सक्रीय है. बिहार के मधुबनी में भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

मधुबनी में भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पटना: शराब तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद नेपाल बॉर्डर से शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर इलाके में सक्रीय है. बिहार के मधुबनी में भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने तेरह बाइक जब्त की है. बासोपट्टी थाना के छतौनी-कटैया गांव के पास कार्रवाई की गई है. पुलिस को सुचना मिली थी कि बॉर्डर से शराब की बड़ी खेप भारतीय सीमा में प्रवेश किया है.

 

पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए बॉर्डर इलाके से साढ़े तीन हजार बोतल शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक छोड़कर नेपाल सीमा में भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने शराब से लदे तेरह बाइक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

तस्करों की पहचान जयनगर थाना के शिव शंकर यादव, आनंद कुमार और इस्माइल के रूप में की गयी है. जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने कहा तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.