झारखंड: खाना बनाने के बर्तन में मिली मरी हुई छिपकली, 40 जवान बीमार
Advertisement

झारखंड: खाना बनाने के बर्तन में मिली मरी हुई छिपकली, 40 जवान बीमार

पुलिस के अनुसार, प्रशिक्षण केंद्र में तैनात ये जवान गुरुवार रात खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

40 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड के हजारीबाग स्थित पद्मा में झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में फूड प्वॉइजनिंग के चलते 40 से अधिक जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां खाना बनाने वाले बर्तन में मृत छिपकली पाई गई.

पुलिस के अनुसार, प्रशिक्षण केंद्र में तैनात ये जवान गुरुवार रात खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पद्मा प्रशिक्षण केंद्र में करीब 1,130 हवलदारों का प्रशिक्षण चल रहा है. ट्रेनिंग के बाद जवानों को सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किया जाएगा.

गुरुवार को रात्रिभोज के बाद जवानों को उल्टियां आने लगीं और पेट में दर्द होने लगा. बाद में खाना बनाने वाले बर्तन में मरी हुई छिपकली मिली. अस्पताल में भर्ती सभी जवान अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पुलिस एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि प्रशिक्षण केंद्र में जवानों को स्वच्छ और उचित भोजन नहीं दिया जा रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)