हजारीबाग से 5 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लौट घर
Advertisement

हजारीबाग से 5 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लौट घर

झारखंड में अब तक 15 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि, जिले में अब सिर्फ 30 कोरोना वायरस मरीज एक्टिव हैं.

हजारीबाग से 5 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लौट घर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग से एक राहत वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार को 5 कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से दो महिला भी शामिल हैं.

वहीं, सोमवार को हजारीबाग से 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. इससे पहले, तीन कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अस्पताल से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके बाद, अब हजारीबाग जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 30 है. बता दें कि, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 392 पहुंच गई है.

वहीं, झारखंड में अब तक 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में सबसे अधिक मरीज राजधानी रांची से मिले हैं. यहां 125 संक्रमितों की पृष्टि हुई है. हालांकि, इसमें से भी 100 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

बोकारो में कोरोना संक्रमित 15 में से 9, हजारीबाग में 45 में से 15, धनबाद में 10 में से 2, गिरिडीह में 16 में से 3, सिमडेगा में 7 में से 2, कोडरमा में 29 में से 1, देवघर में 5 में से 5, पलामू में 15 में से 15, गढ़वा में 52 में से 3, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका में सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 24, लातेहार में 4, पश्चिमी सिंहभूम में 7, चतरा में 1, रामगढ़ में 11, गुमला में 10, लोहरदगा में 2, सरायकेला व पाकुड में 4-4 और जमशेदपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. गौरतलब है कि, रांची का हिंदपीढ़ी प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) बनकर उभरा है. सरकार ने संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने हेतु इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) की तैनाती की है.

इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही, प्रतिदिन पल-पल की जानकारी राज्य के उच्च अधिकारियों से ले रहे हैं. इतना ही नहीं, सीएम समीक्षा बैठक के जरिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य के 23 जिलों में से कोरोना वायरस के संक्रमित मिल चुके हैं.