बिहार में चार और बच्चों की मौत, अब तक 57 बच्चों की मौत
पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 47 बच्चे और केजरीवाल अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हो गयी.
Trending Photos
)
पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में दिमागी बुखार की चपेट में आने से चार और बच्चों की मौत के साथ इस महीने 57 बच्चों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे हाइपोग्लाइसीमिया से पीड़ित थे. कम रक्त शुगर और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण यह बीमारी होती है. मुजफ्फरपुर के दो सरकारी अस्पतालों में 57 बच्चों की मौत हो गयी. इनमें से एक अस्पताल का मंत्री ने दिन में दौरा किया.
पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 47 बच्चे और केजरीवाल अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हो गयी. जिला प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में दो-दो बच्चों की मौत हो गयी. विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों अस्पताल में उपचार करा रहे पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.