बिहार में आए कोरोना के 606 नए मामले, पटना में सबसे अधिक 234 केस
Advertisement

बिहार में आए कोरोना के 606 नए मामले, पटना में सबसे अधिक 234 केस

बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 606 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2 लाख 35 हजार 159 हो गई है. वहीं, राजधानी पटना में सबसे अधिक 234 केस सामने आए हैं.

बिहार में आए कोरोना के 606 नए मामले. (तस्वीर साभार-आईएएनएस)

पटना: बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 606 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2 लाख 35 हजार 159 हो गई है. वहीं, राजधानी पटना में सबसे अधिक 234 केस सामने आए हैं. इससे पहले बिहार में शनिवार को कोरोना के 713 नए मामले सामने आए. राज्य में हालांकि अब तक 2,27,714 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 97. 08 प्रतिशत है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 713 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,34,553 पहुंच गई है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान 668 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,27,714 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 97. 08 फीसदी तक पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,585 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,36,770 नमूनों की जांच हुई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 1,253 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना जिले में शनिवार को 267 मामले सामने आए हैं. पटना में अब तक कुल 41,781 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 39,614 स्वस्थ हो चुके हैं.