झारखंड में कोरोना के मिले 738 नए मरीज, अब तक 114 लोगों की हुई मौत
Advertisement

झारखंड में कोरोना के मिले 738 नए मरीज, अब तक 114 लोगों की हुई मौत

शनिवार को झारखंड में 738 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 12188 हो गई है. वहीं 170 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. 

 शनिवार को झारखंड में 738 नए मरीज मिले हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को झारखंड में 738 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 12188 हो गई है. वहीं 170 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. वहीं, अब तक राज्य में 4523 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 114 लोगों की मौत हो गई है. 

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 7560 हैं. रांची में 2261 में 613, बोकारो में 274 में 141, हजारीबाग में 647 में 310, धनबाद में 605 में 201, गिरिडीह में 610 में 217, सिमडेगा में 519 में 383, कोडरमा में 601 में 295, देवघर में 485 में 84, पलामू में 426 में 238, गढ़वा में 472 में 197, गोड्डा में 149 में 19, जामताड़ा में 100 में 38, दुमका में 129 में 47, पूर्वी सिंहभूम में 1982 में 616 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 268 में 107, लोहरदगा में 250 में 141, रामगढ़ में 431 कोरोना संक्रमित में 161, पश्चिमी सिंहभूम 351 में 147, गुमला में 359 में 103, सरायकेला में 256 में 101, चतरा में 362 में 167, पाकुड़ में 239 में 79, खूंटी में 114 में 42, साहेबगंज में 205 में 66 लोग ठीक हुए हैं. 

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुगनी हो गई है. सिर्फ रांची में सिर्फ अब तक 2261 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हालांकि, राज्य सरकार लगातार दावा कर रही है कि झारखंड में कोरोना को रोकने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.