पटना: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. दरअसल दानापुर में सगुना मोड़ के पास डीएसपी ऑफिस के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काट कर आठ लाख रुपया निकाल कर चलते बने.
एटीएम गिरोहों की इस करतूत से खुद पुलिस महकमा भी हैरान है. पुलिस प्रशासन के लिए ये बड़ी चुनौती है. फिलहाल बैंक मैनेजर ने स्थानीय पुलिस सूचना दे दिया है.
और साथ ही एफआईएस कंपनी जो एटीएम का रख रखाव करती है उसको भी सूचना दे दी गई है. हालांकि पिछले तीन महीने से इस एटीएम का गार्ड को हटा लिया है. वहीं, बैंक मैनेजर ने बताया कि इस घटना के बाद बैंक को खतरा सताने लगा है.
बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आखिरकार अपराधियों पर पुलिस कब तक लगाम लगाने में सफल होगी. अगर डीएसपी ऑफिस के आसपसा का इलाका सुरक्षित नहीं है तो ये कई सवाल खड़े करती है.