गोली कन्हैया के पैर में लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकलने में सफल रहे.
Trending Photos
बक्सर: बिहार के बक्सर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. उधर, गंभीर अवस्था में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक कन्हैया यादव स्थानी मंदिर के समीप पुलिया पर बैठा हुआ था. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और कन्हैया को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली कन्हैया के पैर में लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकलने में सफल रहे. उधर, जैसे ही घटना की जानकारी कन्हैया के परिजनों को मिली उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण कन्हैया की मौत हो गई.
घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि कन्हैया का दो दिन पहले स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि उस विवाद को लेकर कन्हैया यादव तथा उन युवकों के बीच तीखी नोकझोंक तथा हाथापाई भी हुई थी. इस घटना के बाद तनातनी का माहौल कायम हो गया था. माना जा रहा है कि उसी घटना को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
मामले में बक्सर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या हुई है और परिजनों ने हत्यारो की पहचान भी की है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जाएगा.