बिहार: सहरसा में घने कोहरे के कारण पलटी बस, बाल-बाल बचे यात्री
Advertisement

बिहार: सहरसा में घने कोहरे के कारण पलटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे जिसमें कई यात्री मामूली तौर पर जख्मी हो गए हैं. हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे.

सहरसा: बिहार के सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल के समीप अहले सुबह घने कोहरे के कारण एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई. जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

हालांकि, बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे जिसमें कई यात्री मामूली तौर पर जख्मी हो गए हैं. हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री बस सुपौल से सहरसा की ओर आ रही थी. इसी दौरान बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल मिडिल स्कूल के समीप घने कोहरे के कारण अचानक बस चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद यात्री से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. 

दुर्घटना में बस बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.