झारखंड: करोड़ों की ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए पैसों से बना रखा है मकान
Advertisement

झारखंड: करोड़ों की ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार, लूटे गए पैसों से बना रखा है मकान

झारखंड के जामताड़ा में करोड़ों रुपए की ठगी मामले में साइबर अपराधी टिंकू मंडल को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की पुलिस ने उसे जामताड़ा के पाकडीह मुहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार किया.

 साइबर अपराधी टिंकू मंडल को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा में करोड़ों रुपए की ठगी मामले में साइबर अपराधी टिंकू मंडल को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की पुलिस ने उसे जामताड़ा के पाकडीह मुहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार किया.

टिंकू मंडल के पास से 4 मोबाइल, 7 सिम कार्ड,विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेक बुक और 13000 नगद, एक महिंद्रा केयूवी वाहन बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार टिंकू मंडल जामताड़ा में लाखों रुपए की लागत से भव्य मकान बना रखा है.

साइबर अपराध के जरिये कमाए हुए धन से टिंकू मंडल ने भव्य दुकान, मकान और वाहन खरीदा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी 2019 में तेलंगाना पुलिस ने टिंकू मंडल को गिरफ्तार किया था.

टिंकू मंडल को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 10 लाख रूपए ठगी को लेकर गिरफ्तार किया था. बेल पर छूटने के बाद टिंकू मंडल फिर से साइबर क्राइम करने लगा और इसके माध्यम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की.