पटना: 2 महीने पहले लापता हुई छात्रा की नहीं मिली कोई खबर, अब एक छात्र भी हुआ गायब
Advertisement

पटना: 2 महीने पहले लापता हुई छात्रा की नहीं मिली कोई खबर, अब एक छात्र भी हुआ गायब

कंकड़बाग थाना में छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस हालांकि मामले की जांच में तो जुटी है लेकिन छात्रा के लापता होने को लेकर कोई सुराग उनके हाथ नहीं लग रहा है. परिजन तो अब किसी तरह के अनहोनी होने की आशंका जताने लगे हैं. 

पटना में लापता छात्र-छात्रा का पुलिस अब तक नहीं लगा पाई पता.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक छात्र और एक छात्रा लापता है. पिछले 25 जनवरी को एक लड़की आकांक्षा लापता हो गई थी. पता चला कि वह कॉमर्स कॉलेज से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाने के दौरान छात्रा लापता हो गई थी.

कंकड़बाग थाना में छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस हालांकि मामले की जांच में तो जुटी है लेकिन छात्रा के लापता होने को लेकर कोई सुराग उनके हाथ नहीं लग रहा है. परिजन तो अब किसी तरह के अनहोनी होने की आशंका जताने लगे हैं. 

अब इसी बीच पुलिस के पास एक और मामला सामने आया है जो एक छात्र के लापता होने का है. बीते 17 मार्च से राजीव नगर थाना क्षेत्र के त्रेयांस उर्फ सत्यम कुमार के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है. परिजनों ने पुलिस से उसका पता लगाने और मामले की छानबीन कर उसे वापस लाने की गुहार लगाई है. 

घटना के बाद से ही दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. बता दें कि दोनों छात्र और छात्रा का लापता हो जाना दो अलग-अलग मामला है. लेकिन इन दोनों में कॉमन एक बात है कि छात्र और छात्रा के अगवा होने के इतने दिनों बाद भी पुलिस को इस मामले में एक भी सुराग नहीं मिल सका है.