बिहार: भूमि विवाद में अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या, हुई मौत
आज सुबह 60 वर्षीय महिला सबुजा देवी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और गोली लगने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
Trending Photos

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में भूमि विवाद में अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जहानाबाद के कल्पा ओपी क्षेत्र के सहवाजपुर गांव की है. आज सुबह 60 वर्षीय महिला सबुजा देवी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और गोली लगने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में मृतक महिला सबुजा देवी के परिजनों ने बताया कि 12 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही व्यक्ति से विवाद चल रहा था. गुरुवार की अहले सुबह छह बाइक पर सवार 10-12 अपराधी आए और अधेड़ महिला की गोली मारकर चलते बने.
गौरतलब है कि पहले भी जमीन को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
More Stories