मधेपुरा: 30 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद, इलाके में सनसनी
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar515216

मधेपुरा: 30 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद, इलाके में सनसनी

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

मधेपुरा: 30 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद, इलाके में सनसनी

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में एक 30 वर्षीय महिला का सर कटा शव मिलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है. यह घटना मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के खार गांव की है. 

आपको बता दें कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

वहीं, इस मामले में मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने बताया कि लावारिश हालत में एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस मामले में हर बिंदू पर जांच कर रही है और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. 

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इतनी बड़ी घटना के बारे में जानकर हैरान हैं तो वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या किसनी की और क्यों की इस पर पुलिस जांच कर रही है.