Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar533196

लखीसराय: बाइक की टक्कर से एक शख्स की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के लखीसराय के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव के समीप बीती देर रात बाइक सवार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग जाम कर दिया.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव के समीप बीती देर रात बाइक सवार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को खैरी गांव के पास जाम कर दिया.

 

Add Zee News as a Preferred Source

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात खैरी निवासी मृतक सीताराम यादव खैरी गांव के पास मुख्य सड़क पर खड़े थे. इसी बीच बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी मिलते हीं तेतरहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर जाम खत्म करवाया और तत्काल परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दी गई. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

TAGS