पटना: नए साल के जश्न के बीच पांचवें फ्लोर से गिरा युवक, हत्या की आशंका
पटना में नए साल के जश्न के दौरान पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी में देर रात युवक की हत्या हो गई.
Trending Photos
)
पटना: बिहार के पटना में नए साल के जश्न के दौरान पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी में देर रात युवक की हत्या कर दी गई. युवक को पांच मंजिले मकान से फेंका गया. युवक का नाम सुशांत है और जहानाबाद का रहने वाला है. मृतक युवक वाटर व्यवसाई था और देर रात आनंदपुरी स्थित घर में पार्टी कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार दौरान कुछ साथियों के साथ मार पीट हुई और इस दौरान युवक छत से गिर गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि छत से युवक को फेंका गया है या वो गिर गया है इसकी जांच की जा रही है.
जिस लड़की के घर में सुशांत पांच लड़कों के साथ पार्टी मना रहा था उसका कहना है कि सुशांत को वो जानती है और वो उस कुछ लोगों के साथ नशा कर रहा था और इसके बाद मारपीट की. पुलिस ने लड़की के साथ 2 लड़के को हिरासत में लिया और पूछताछ चल रही है.
वही इस घटना के बाद शुशांत के पिता ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं है. हमलोग जहानाबाद में रहते हैं और जानकारी मिलने के बाद पटना पहुचे हैं. इस मामले को फिलहाल प्रेम प्रसंग के एंगल से भी देखा जा रहा है और मामले की जांच चल रही है.
More Stories