बेगूसराय: आपसी विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में छाया सन्नाटा
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar497905

बेगूसराय: आपसी विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में छाया सन्नाटा

टना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार कि मृतक सीताराम महतो का अपने पड़ोसी प्रवीण महतो के साथ कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 

बेगूसराय: आपसी विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में छाया सन्नाटा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आपसी विवाद में जहां एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई वहीं दो लोगों को पीट कर घायल कर दिया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सीताराम महतो का अपने पड़ोसी प्रवीण महतो के साथ कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. 

रविवार देर शाम मृतक का छोटा भाई अर्जुन महतो चारा लेकर घर आ रहा था इसी दौरान पड़ोसी प्रवीण महतो के साथ विवाद हुआ. विवाद के बाद आरोपी प्रवीण महतो आपने कई साथियों के साथ मृतक के घर पर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. 

इस घटना में सीताराम महतो उसका भाई अर्जुन महतो समेत तीन लोग घायल हो गए. घायल हालत में सीताराम को इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज चल रहा है. 

Trending news