Corona संक्रमण फैलाने के फिराक में 'जालिम मुखिया', SSB के पत्र के बाद सीमा पर अलर्ट
Advertisement

Corona संक्रमण फैलाने के फिराक में 'जालिम मुखिया', SSB के पत्र के बाद सीमा पर अलर्ट

एसएसबी द्वारा लिखे पत्र के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बॉर्डर पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम चंपारण के डीएम ने एसपी बेतिया को पत्र लिखकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा बरतने को कहा था.

 एसएसबी ने ज़िला प्रशासन को आगाह किया है.

पश्चिम चंपारण: कोरोना संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है लेकिन इस बीच सीमावर्ती नेपाल के परसा जिला निवासी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी नेता जालिम मुखिया द्वारा साजिश रचने की सूचना पर एसएसबी ने पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन को आगाह किया है.

एसएसबी द्वारा लिखे पत्र के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बॉर्डर पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम चंपारण के डीएम ने एसपी बेतिया को पत्र लिखकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा बरतने को कहा था.

जिलाधिकारी द्वारा लिखे पत्र में कहा गया था कि नेपाल के पारसा जिले के जगनाथपुर गांव का रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही वह हथियारों की अवैध सप्लाई और जाली नोटों की तस्करी में भी शामिल है.  

वहीं, एसएसबी और डीएम द्वारा लिखे पत्र के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हड़कंप मच गया. इसके बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. वहीं, रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट आने के बाद नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एसएसबी के कमांडेंट को खुफिया सूचना मिली थी कि नेपाल के खैरवा और चंदनबारा में करीब दो सौ विशेष समुदाय के लोगों के आने की सूचना है.

इसमें से 6 से 7 पाकिस्तानी नागरिक है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के जगरनाथपुर गांव पालिका की मेयर जालिम मियां ने सभी को रखा है और इनमें से कोरोना संक्रमितों को भारत में प्रवेश करवाने की फिराक में है.

वहीं, एसएसबी के पत्र पर बिहार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. गृह मंत्रालय को भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि लोग घुसे नहीं हैं, बल्कि घुसने की फिराक में हैं. वहां के डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है.

इधर, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जालिम मुखिया का मामला चार दिन पहले का है. जिले के डीएम-एसपी को अलर्ट के लिए बोला गया है. कोरोनो संक्रमित लोगों की सूचना दी गई थी. लेकिन सूचना की अभी तक पृष्टि नही हो पाई है. वहीं, पत्र के बाद बगहा, नरकटियागंज, सिकटा मैनताड़, और गौनाहा बॉर्डर पर सतर्कता बढाने का निर्देश दिया गया है.