वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि वहां मौजूद युवक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं सुनता है.
Trending Photos
सहरसा: पल भर की शोहरत हासिल करने के लिए कई बार लोग जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा से जहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी बस हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में एक युवक ट्रेन की इंजन की छत पर चढ़कर ओवहेड तार को छूने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि वहां मौजूद युवक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं सुनता है.
बिहार।। इस वीडियो को देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. सहरसा के इस वायरल वीडियो में ट्रेन के इंजन पर चढ़कर एक युवर ओवर हेड वायर को छू लेता है. तार को छूते ही युवक के शरीर में आग लग जाती है pic.twitter.com/9mUaxBve4g
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) August 30, 2019
युवक बार-बार तार को छूने की कोशिश करता है और तार छूते ही युवक गंभीर रूप से झुलस जाता है और आग की लपटें भी नजर आती हैं. यह घटना सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया और धमारा स्टेशन के बीच की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर जा रही थी. घायल युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. घटना के बाद युवक को खगड़िया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.