VIDEO: ट्रेन पर चढ़कर सनकी युवक ने छुआ हाईटेंशन तार, पल भर में लगी आग और फिर...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar568683

VIDEO: ट्रेन पर चढ़कर सनकी युवक ने छुआ हाईटेंशन तार, पल भर में लगी आग और फिर...

वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि वहां मौजूद युवक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं सुनता है. 

घटना सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया और धमारा स्टेशन के बीच की है.

सहरसा: पल भर की शोहरत हासिल करने के लिए कई बार लोग जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा से जहां एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी बस हैरान रह जाएंगे. 

वायरल वीडियो में एक युवक ट्रेन की इंजन की छत पर चढ़कर ओवहेड तार को छूने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में ये साफ तौर पर दिख रहा है कि वहां मौजूद युवक को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो नहीं सुनता है. 

युवक बार-बार तार को छूने की कोशिश करता है और तार छूते ही युवक गंभीर रूप से झुलस जाता है और आग की लपटें भी नजर आती हैं. यह घटना सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया और धमारा स्टेशन के बीच की बताई जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर जा रही थी. घायल युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. घटना के बाद युवक को खगड़िया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.