बिहार: रोहतास में घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar527887

बिहार: रोहतास में घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी की हत्या

रोहतास जिले में नौहट्टा थाना क्षेत्र में देर रात घर के बरामदे में सो रही मां और बेटी की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी.

रात में सो रही मां-बेटी की हत्या कर दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

सासारामः बिहार के रोहतास जिले में नौहट्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घर के बरामदे में सो रही मां और बेटी की बदमाशों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

नौहट्टा के थाना प्रभारी कृपाशंकर साह ने शनिवार को बताया कि चौखड़ा गांव निवासी नरेश बिंद की पत्नी रेशमी देवी (45) और पुत्री राधिका कुमारी (13) रात को अपने घर के बाहर बरामदे में सोई हुई थी. शनिवार सुबह बहू घर के अंदर से उठकर बाहर गई तो दोनों को खून से लथपथ पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

साह ने बताया कि दोनों के सिर पर पत्थर से चोट लगने के निशान हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पति नरेश व उनका पुत्र कहीं बाहर गए हैं, उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.

घटना के बाद से इलाके और परिवार में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले में पूछताछ और जांच कर रही है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है.