कार्यालय के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. यह शख्स बेलारूस का निवासी है जिससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल के आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. यह शख्स बेलारूस का निवासी है जिससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है.
आतंकी हमले के आशंका को देखते हुए सीमा पर विशेष सतर्कता का निर्देश है. जिसके तहत अधिकारी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय के समीप मैत्री पुल पर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं.
इस दौरान नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक विदेशी नागरिक को रोककर जांच किया गया. जिसके पास से कोई भी वैद्य कागजात पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला.
जांच के दौरान उसके मोबाइल से पासपोर्ट का बायोपेज मिला. जिसकी जांच की जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार नागरिक से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है कि वह कितने दिनों से नेपाल में था? भारत मे उसे कहां जाना है? भारत मे अवैध रूप से प्रवेश करने का क्या मसकद है?