गढ़वा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Advertisement

गढ़वा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

गढ़वा पुलिस के सामने एक शादीशुदा महिला की मौत एक ऐसी गुत्थी बनकर उलझ गई है. जिसे सुलझाना पुलिस के लिए एक पहेली बन गई है. चिनिया थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. 

मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं हत्या की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गढ़वा: झारखंड की गढ़वा पुलिस के सामने एक शादीशुदा महिला की मौत एक ऐसी गुत्थी बनकर उलझ गई है. जिसे सुलझाना पुलिस के लिए एक पहेली बन गई है. चिनिया थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. 

महिला के ससुर ने बताया है कि रात को परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर बहू ने खाना खाया और बच्चों को खिला कर अपने रूम में सोने चली गई. लेकिन जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो सबको हैरानी हुई और आखिर में दरवाजा तोड़ा गया. तो साड़ी के फंदे से उसका लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद फौरन पुलिस और विवाहिता के परिजनों को इसकी सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और महिला के परिजन भी घर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस के सामने एक नई तस्वीर सामने आई. मृतक महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसकी हत्या की गई और और पूरी साजिश के तहत इस हत्या को फांसी का रुप दिया जा रहा है.

महिला की मौत के बाद परिजन और ससुरालवाले दोनों अलग अलग बयान दे रहे हैं. जिसके बाद अब पुलिस के सामने ये चुनौती आ गई है कि आखिर में सच क्या है. महिला ने सच में आत्महत्या की है और फिर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.

दोनों पक्षों के बयान के अनुसार एफआईआर दर्ज कर लिया है. और नए सिरे से मामली की तफ्तीश शुरु कर दी है. ताकि सच सबके सामने आ सके.
Taskeen Salmanoor