रांची: पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर, बिरसा मुंडा जेल से मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
Advertisement

रांची: पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर, बिरसा मुंडा जेल से मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कपिल महतो को माह अगस्त में सिल्ली थाना के हत्याकांड में गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है, लेकिन अपराधी जेल जाने से पहले  चुपके से अपने पिता जगन्नाथ जानकारी में  हथियार गोली को अपने बगीचे में छुपा कर रखा गया था.

रांची: पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर, बिरसा मुंडा जेल से मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई.

रांची: झारखंड पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब पुलिस को बिरसा मुंडा के जेल से गुप्त सूचना मिली थी कि जगरनाथ महतो ने घर में हथियार छिपा कर रखा है. इसके बाद पुलिस छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

रांची पुलिस के कान उस वक्त खड़े हो गए जब जेल में बंद अपराधी कपिल महतो के घर में हथियार एवं गोली बरामद होने की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा पुलिस उपाध्यक्ष सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इसके बाद अनगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनाथ टाटा स्थित जगन्नाथ महतो के घर की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में जेल से मिले गुप्त सूचना के अनुसार घर के बागवानी बगीचा में जमीन के अंदर प्लास्टिक के थैला में छुपा कर रखा हुआ अवैध देसी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया. अपराधी जगन्नाथ महतो को भी गिरफ्तार किया गया.

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जगन्नाथ महतो की ओर से पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि हथियार एवं गोली सिकीदरी अंतर्गत ग्राम सोसो के अजय सिंह आरोपी के बेटा पुत्र कपिल महतो को जून माह में दिया गया था. जैसे इनके पुत्र कपिल महतो द्वारा अपने पास छुपा कर रखा था.

कपिल महतो को माह अगस्त में सिल्ली थाना के हत्याकांड में गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है, लेकिन अपराधी जेल जाने से पहले  चुपके से अपने पिता जगन्नाथ जानकारी में  हथियार गोली को अपने बगीचे में छुपा कर रखा गया था.

रांची पुलिस के लिए अनगड़ा से गिरफ्तार जगरनाथ महतो की गिरफ्तारी इस लिए भी महत्पूर्ण है क्योंकि हथियार छिपाने की जानकारी जेल से मिली थी जो सत्य भी पाया गया.