राजनाथ सिंह के संबोधन से ऊर्जावान हो गए कार्यकर्ता, उनके बेबाक अंदाज के हैं कायल- BJP
Advertisement

राजनाथ सिंह के संबोधन से ऊर्जावान हो गए कार्यकर्ता, उनके बेबाक अंदाज के हैं कायल- BJP

बीजेपी नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में राजनाथ सिंह की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. बातों को सामने रखने के उनके बेबाक अंदाज, उनकी स्पष्टवादिता और निर्भीकता को बिहार के लोग काफी पसंद करते हैं.

राजनाथ सिंह के संबोधन से ऊर्जावान हो गए कार्यकर्ता, उनके बेबाक अंदाज के हैं कायल- BJP.

पटना: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की कल आयोजित वर्चुअल कांफ्रेंस के बारे में बताते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि राजनाथ सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यमों के जरिए बिहार के शिक्षकों व स्नातकों को कल किए जाने वाले संबोधन को लेकर बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह छाया हुआ है. 

इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा जारी लिंक को का सर्कुलेशन लगातार किया जा रहा है. बिहार के कोने कोने में रहने वाले स्नातकों और शिक्षकों को इस वर्चुअल कांफ्रेंस का आमंत्रण भेजा जा चुका है. इसके अलावा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बिहार बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा, जिससे आम जनता भी इस कार्यक्रम से जुड़ सकेगी. हमें पूरी उम्मीद है कि कल इस कार्यक्रम से विभिन्न वर्चुअल माध्यमों द्वारा लाखों लोगों का जुड़ाव होगा.

बीजेपी नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में राजनाथ सिंह की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. बातों को सामने रखने के उनके बेबाक अंदाज, उनकी स्पष्टवादिता और निर्भीकता को बिहार के लोग काफी पसंद करते हैं.

इसके अलावा भारतीय सेना को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके किये कामों ने उनकी लोकप्रियता में और इजाफा कर दिया है. यह प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह के सबल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज चीन भी भारत के सामने घुटने टेक रहा है.

इसके अलावा वह स्वयं भी एक शिक्षक रह चुके हैं इसलिए शिक्षकों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं से भलीभांति परिचित हैं. उनके उद्बोधन से सभा में उपस्थित एवं सोशल मीडिया से जुड़ने वाले लाखों शिक्षक व स्नातक बंधु लाभान्वित होंगे.