रांची: बर्ड हिट के बाद कैंसल हुई एयर एशिया की फ्लाइट, दूसरे विमान से भेजे जाएंगे यात्री
Advertisement

रांची: बर्ड हिट के बाद कैंसल हुई एयर एशिया की फ्लाइट, दूसरे विमान से भेजे जाएंगे यात्री

फ्लाइट की पूरी जांच की गई और फिर से रनवे पर उतारा गया लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार थ्रोटल करने की वजह से पायलट को फ्लेम नजर आया और उसी वक्त फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया . 

 

रांची: बर्ड हिट के बाद कैंसल हुई एयर एशिया की फ्लाइट, दूसरे विमान से भेजे जाएंगे यात्री

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बर्ड हिट के बाद आखिरकार एयर एशिया की फ्लाइट को कैंसल करनी पड़ी, दरअसल आज एयर एशिया की फ्लाइट के टेक ऑफ के दौरान बर्ड हीटिंग की वजह से पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टेकऑफ रोकनी पड़ी. 

बाद में फ्लाइट की पूरी जांच की गई और फिर से रनवे पर उतारा गया लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार थ्रोटल करने की वजह से पायलट को फ्लेम नजर आया और उसी वक्त फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया . 

अब एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को गंतव्य स्थस पर भेजेगी. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों ने भारी हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि सीआईएसएफ ने बदतमीजी की है. धक्कामुक्की कर यात्रियों को अपनी बात कहने से रोका गया. 

मामले पर जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया की फ्लाइट में 176 यात्री सफर कर रहे थे और एयर एशिया की फ्लाइट मुंबई जा रही थी जिस दौरान बर्ड हीटिंग हुई लेकिन अब फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.