पटना: प्रदूषण से बिगड़े राजधानी के हालात, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 268
प्रदूषण बढ़ने से पटना के लोगों को परेशानी हो रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 पर पहुंचा है.
Trending Photos

पटना: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब पटना में प्रदूषण से हालात बिगड़ रहे हैं. पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 पर पहुंच गया है और 19 नवंबर तक पटना के हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रदूषण बढ़ने से पटना के लोगों को परेशानी हो रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 पर पहुंचा है.
पटना में फिलहाल प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 नवंबर तक राजधानीवासियों को प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है.
हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से राजधानी के लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है. शाम के समय सांस लेने में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए कदम उठाए जाएंगे जिससे लोगों को शायद थोड़ी राहत मिले.
More Stories