कांग्रेस के राजभवन प्रदर्शन पर बोले JDU नेता- तेजस्वी से अपनी जान बचाएं बिहार के कांग्रेसी
Advertisement

कांग्रेस के राजभवन प्रदर्शन पर बोले JDU नेता- तेजस्वी से अपनी जान बचाएं बिहार के कांग्रेसी

v

अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का मेंटल लेवल एक हो गया है. बिहार कांग्रेसी अपनी जान बचाएं, उनके लिए सही होगा.

कांग्रेस के राजभवन प्रदर्शन पर बोले JDU नेता- तेजस्वी से अपनी जान बचाएं बिहार के कांग्रेसी.

पटना: बिहार में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने राजभवन जा कर राजस्थान के सियासी परिदृश्य में आए बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले पर सत्तापक्ष यानी बीजेपी-जेडीयू ने कांग्रेस की भर्त्सना की है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि बिहार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पेड चमचे बन गए हैं जो इस स्तर पर उतर आए हैं.

अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेसी अपनी नहीं तो कम से कम पब्लिक की चिंता करें. राजस्थान में सरकार गिरने की बात है और प्रदर्शन बिहार में कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राजभवन जा कर इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का माखौल उड़ाना कहीं से भी सही नहीं है. कांग्रेसी भी तेजस्वी के नक्शे-कदम पर चल पड़े हैं.

अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का मेंटल लेवल एक हो गया है. बिहार कांग्रेसी अपनी जान बचाएं, उनके लिए सही होगा.

इससे पहले बीजेपी नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस के राजभवन जा कर किए गए प्रदर्शन के बाद सरकार से इनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में बिहार कांग्रेस की यह हरकत निंदनीय है.