सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) की राह लगभग अलग हो चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक अनंत राम टुडू को आजसू ने सरायकेला से उम्मीदवार बनाया है. सिंबल लेने के बाद सरायकेला पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मैंने पूरी तरह से बीजेपी से खुद की राह अलग कर ली है.
सरायकेला पहुंचने पर AJSU प्रत्याशी अनंत राम टुडू ने शहीद निर्मल महतो और शहीद सांसद सुनील महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद गम्हरिया में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं, अनंत राम टुडू ने बताया उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से छोड़ दिया है और आजसू का दामन थाम कर सरायकेला से विजय पताका लहराएंगे. हालांकि उन्होंने इस बात को दरकिनार कर दिया कि वे बीजेपी से नाराज हैं. दूसरी तरफ, आजसू के जिलाध्यक्ष छवि माहतो से जब यह पूछा गया कि क्या बाहरी को उम्मीदवार बनाने का असर पूरे जिले में देखने को मिलेगी तो उन्होंने इसा इंकार कर दिया.
उन्होंने आरोप पर साफ इंकार करते हुए कहा कि सरायकेला जिले में सभी विधानसभा में लड़ने वाले प्रत्याशी उनके अपने दल के हैं. सभी प्रत्याशी AJSU के लिए काफी समर्पित रहे हैं. साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया.