लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में पहली बार BJP के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा AJSU
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में पहली बार BJP के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा AJSU

आजसू अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि दोनों पार्टी सभी 14 सीटों पर जीतने के लिए मिलकर काम करेंगी.

आजसू गिरीडीह सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगी. (फाइल फोटो)

रांची : झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल आजसू ने रविवार को कहा कि वे लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे. बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आजसू गिरीडीह सीट से अपना प्रत्याशी उतारेगी.

बीजेपी के प्रदेश महासचिव दीपक प्रकाश ने कहा, 'बीजेपी और आजसू 19 साल पहले झारखंड के निर्माण के बाद से ही विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ती रही है. यह पहली बार है कि हम आम चुनाव में भी साथ मिलकर लड़ रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने के उद्देश्य से झारखंड में राजग गठबंधन बना है. यही समय की मांग है.' यह पूछे जाने पर कि बीजेपी उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी, प्रकाश ने कहा कि संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा.

आजसू अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि दोनों पार्टी सभी 14 सीटों पर जीतने के लिए मिलकर काम करेंगी. महतो ने कहा, 'जब भी बीजेपी चाहेगी मैं प्रचार करूंगा.' झारखंड में 29 अप्रैल से चार चरणों में चुनाव होने हैं.