छपरा: ताबूत में छिपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया चालक को अरेस्ट
छपरा में शराब तस्करों ने शराब तस्करी का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल तस्करी के लिए ताबूत में शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि शराब की तस्करी आसानी से की जा सके.
Trending Photos

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. छपरा में शराब तस्करों ने शराब तस्करी का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है. दरअसल तस्करी के लिए ताबूत में शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि शराब की तस्करी आसानी से की जा सके.
पुलिस ने ताबूत में छिपा कर ले जा रहे लगभग चार हजार लीटर शराब को जब्त किया है. शराब की कीमत करीब दस लाख आंकी जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी साथ में गिरफ्तार किया है.
पंजाब से सीमावर्ती प्रदेश यूपी के रास्ते ट्रक से ताबूत में छुपकर शराब की खेप को ले जाया जा रहा था तभी रिविलगंज पुलिस ने तलाशी के दौरान तंबुद में छुपा कर रखे चार हजार लीटर से ज्यादा मात्रा में शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इस घटना के लेकर एसपी ने कहा है कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी कर ली गई है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
More Stories