बिहार के 16 जिलों में अगले 48 घंटे तक अलर्ट, भारी बारिश बिगाड़ सकती है सारे काम
Advertisement

बिहार के 16 जिलों में अगले 48 घंटे तक अलर्ट, भारी बारिश बिगाड़ सकती है सारे काम

बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल,दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है.

बिहार के 16 जिलों में अगले 48 घंटे तक अलर्ट, भारी बारिश बिगाड़ सकती है सारे काम.

पटना: बिहार में मानसून ने बड़े जोरदार अंदाज में न सिर्फ दस्तक दी है, बल्कि अगले कुछ दिनों तक यूं ही बने रहने का संकेत भी दे दिया है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. विभाग का मानना है कि अगले 2 दिन तक मध्यम और भारी बारिश के पूर्वानूमान हैं. इसको लेकर 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल,दरभंगा, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है.

बता दें कि राजधानी पटना समेत गंगा के सटे जिलों में भी तेज बारिश का पूर्वानूमान मौसम विभाग ने लगाया है. बिहार में पिछले 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. आलम यह है कि राजधानी के कई इलाकों में घुटने तक पानी में लोग सड़क पार कर रहे हैं.

वही, पिछले 24 घंटों में बिहार में जोरदार बारिश देखी गई है. फारबिसगंज में 225 मिली मीटर, सारण के नगर में 183.5 मिली मीटर सारण के जलालपुर में 164.75 मिली मीटर भोजपुर के बरहरा में 155.5 मिली मीटर, कटिहार के बलरामपुर में 144 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.