दुमका-बेरमो उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने कस ली है कमर, अब आयोग के ऐलान का इंतजार
Advertisement

दुमका-बेरमो उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने कस ली है कमर, अब आयोग के ऐलान का इंतजार

तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बूथ कमिटियां तैयार है, हमारे लोग तैयार हैं, केवल औपचारिकताएं बाकी है. 

दुमका-बेरमो उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने कस ली है कमर, अब आयोग के ऐलान का इंतजार.

रांची: झारखंड के दुमका ओर बेरमो उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के तैयारी पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता सीपी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म होते ही दोनों सीटों पर उपचुनाव होगा. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. 

बीजेपी नेता ने कहा कि जीत के दावे हर दल के लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे यह सरकार चल रही है, मुझे नहीं लगता कि ये दोनों सीटें उनकी झोली में जाएंगी. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि यह दोनों ही सीट बीजेपी के खाते में जाएगी.

इसको लेकर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रही है और राजीनतिक दल अपना काम कर रहे हैं. हमारी तैयारी हमेशा से चुनाव के लिए रहती है. 

तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बूथ कमिटियां तैयार है, हमारे लोग तैयार हैं, केवल औपचारिकताएं बाकी है. 

बीजेपी पर निशाना साधते हुए जेएमएम नेता ने कहा कि प्रोपगंडा करने से काम नही चलने वाला, लोगों को दिख रहा है. बजट के बाद जो ये संकट काल आया,जिस तरह से हमलोगों ने संकट काल से निपटा, बाहर फसे लोगों को हवाई जहाज से भी लाया, दुमका के लोगों को सम्मान के साथ काम के लिए बाहर भेजा गया

दुमका में एक अलग तरह का आत्मविश्वास का माहौल है. साथ ही बेरमो सीट भी हमलोगों के लिए बहुत हीं कम्फर्टेबल है.